आईआईएमटी के बांउसरों पर मिस वर्ल्ड मुस्लिमा की रनर अप रही ने लगायाअर्भद्रता  काआरोप
 बाउंसरों ने पीड़िता को एमएससी की परीक्षा देने से रोका
 मेरठ।  मिस  वर्ल्ड  मुस्लिमा की  रनर अप रही नाजरीन ने  मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आईआईएमटी के बाउंसरों पर अपने  व पिता पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है।
 एसएसपी कार्यालय पहुंची रशीद नगर निवासी नाजरीन ने बताया  वह वर्ष २०१४ में मिल वर्ल्ड मुस्लिमा लिये के भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जहां पर वह रनर अप रहीथी। उसने बताया वह  आईआर्एमटी  से एमएससी कर रही है। सोमवार को वह अपने पिता महमूद अली के साथ परीक्षा देने के लिये गयी थी।  उसने आरोप लगाया कि इस दौरान आईआईएमटी के दर्जन भर बाउंसरों ने उसे रोक लिया। काफी कहने के बाद उसे परीक्षा नहीं देनी दी। उसने बताया जब उसके पिता ने इस बात का विरोध किया तो उसके पिता को बाउंसरों ने कमरे में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की।उसने  बताया इस बात  की जानकारी पुलिस को दी तो उन्होंने उसके पिता को बाउंसरों के चंगुल से मुक्त कराया।  नाजरिन ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाई की मांग की है। कप्तान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts