मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र के मनाई गई हनुमान जयंती,पूजा के साथ भंडारों का आयोजन

मेरठ। आज मेरठ में दो साल बार कोरोना प्रोटोकाल पूरी तरह से समाप्त होने के बाद हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। हनुमान जयंती के मौके पर जगह-जगह मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन हो रहा है। सिद्धपीठ बुढ़ानागेट हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है। आज हनुमान मंदिर में सुबह पांच बजे से ही कार्यक्रम का आरंभ हो गया। मंदिर में सुबह से सुंदरकांड का पाठ काआयोजन किया गया। हनुमान भक्त मंदिरों में पवन पुत्र हनुमान को चोला चढ़ाने के अलावा प्रसाद का भोग लगायां। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। हालात ये हैं कि सुबह पांच बजे से ही मंदिर परिसर और उसके बाहर तक लंबी लाइनें लगी रहीं। मंदिर में भक्त पूजा के  लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे । भीड़ के चलते पुलिस को व्यवस्था संभालने के लिए बुलाना पड़ा। इतना ही नहीं मंदिर में धार्मिक संगठनों के लोगों ने भंडारे की भी व्यवस्था की है। मंदिर में कई भंड़ारे आज एक साथ आयोजित किए गये। वहीं दूसरी ओर महानगर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। सुबह से ही सड़कों के किनारे बड़े पंडाल लगाकर भंडारे के लिए पकवान तैयार होते रहे।


शास्त्रीनगर सेक्टर दो के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के बाद विशाल हवय का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोगों ने हवन यज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया और हवन कुंड में आहुति डाली। नई सड़क स्थित भोलेश्वर मंदिर में भी भगवान हनुमान के मंदिर को फूलों से सजाया गया। आबूलैन स्थित हनुमान चौक में स्थित विशाल हनुमान मूर्ति को सुंदर तरीके से सजावट की गई ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts