स्मार्टफोन दोधारी तलवार सतर्कता से करें प्रयोगः रवींद्र जायसवाल
 राज्यमंत्री ने 600 छात्राओं को दिए स्मार्ट फोन

वाराणसी। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट फोन दोधारी तलवार है। युवओं को इसका प्रयोग बेहद सावधानी से करना होगा।
श्री जायसवाल श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के परमानंदपुर परिसर पीएम मोदी के ' डिजिटल इण्डिया के द्वारा योजना ' के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन / टैबलेट का वितरण कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को आगाह करते हुए कहा कि स्मार्टफोन एक दोधारी तलवार है अतः छात्राओं को इसका प्रयोग सकारात्मक व शैक्षणिक उन्नयन में ही करना चाहिए। इसका नकारात्मक प्रयोग आपकी उन्नति में बाधक बन सकता है। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए कॉलेज में स्मार्ट क्लास भी बनाने का वादा किया। साथ ही कहा कि श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज संस्कारयुक्त, गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना आता है। श्री काशी अग्रवाल समाज ने लड़कियों की शिक्षा के लिए बहुत ही सराहनीय और अच्छी पहल की थी जो अब पूरी तरह पुष्पित व पल्लवित है।
महाविद्यालय के सहायक मंत्री हरीश अग्रवाल ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि युवा ही देश की वास्तविक शक्ति हैं और युवाओं को सशक्त बनाने में सरकार की फ्री स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्मार्टफोन / टैबलेट वितरण कार्यक्रम के महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ ० सुनील मिश्र ने कहा कि पहले में महाविद्यालय की 120 छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से स्मार्टफोन प्रदान किया था उसी क्रम में आज 600 छात्राओं को मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने स्मार्टफोन उपलब्ध कराए।
कार्यक्रम का संचालन प्राचीन इतिहास विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सरला सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रशासन डॉ. ओपी चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना युवाओं के लिए एक वरदान है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
मंच व्यवस्था प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती सरोज भास्कर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. नन्दिनी पटेल, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. सीमा अस्थाना, डॉ. साधना यादव, डॉ. प्रिया भारतीय, डा. उषा चौधरी, श्रीमती बेबी गुप्ता, श्रीमती माधुरी यादव, रामनरेश सिंह, चन्द्रकान्त एवं शमशेर ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ. सुमन मिश्रा, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. शुभा सक्सेना, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. नीलू गर्ग, डॉ. सोनम चौधरी, श्रीमती मेनका सिंह, श्रीमती शोभा प्रजापति, डॉ. अंजू रानी अग्रवाल सहित क्षेत्रीय पार्षद संदीप त्रिपाठी, पार्षद अशोक मौर्य, राकेश जायसवाल समेत तमाम छात्राएं मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts