केएल एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने वर्ल्ड हेरिटेज डे पर लिया विविध प्रतियोगिताओं एव गतिविधियों में भाग
मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड हेरिटेज डे विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हमारी विरासत व धरोहरों तथा उनसे जुडे सांस्कृतिक एवं एतिहासिक महत्व के बारे में शिक्षकों द्वारा बताया गया।
वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर छात्रों को हमारी विरासत एवं धरोहरों तथा उनसे जुड़ेे सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों व स्मारकों से परिचित कराने हेतु विविधि गतिविधियाँ करवाई गई। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए अन्तरसदनीय प्रतियोगिता रखी गई। जिसके अन्तर्गत पाँच-पाँच छात्रों के समूह ने विविध स्मारक बनाकर उनका इतिहास प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रगति सदन प्रथम, प्रकाश सदन द्वितीय तथा प्रेरणा सदन तृतीय स्थान पर रहा।
कक्षा 9 व 10 के छात्रों ने भी विविध ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का कोलार्ज बनाकर उनका महत्व बताया। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा छात्रों को विश्व धरोहर दिवस को मनाने का उद्देश्य बताते हुए उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment