एक-एक बोला गया शब्द अपना महत्व रखता है :- डॉ. दीपा 


 मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विश्व आवाज दिवस पर दैनिक जीवन में आवाज का महत्व विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें बीए तथा एमए की छात्राओं ने राष्ट्रकवियों की कविता का पाठ करते हुए वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। राष्ट्रकवि दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी चौहान की कविताओं का पाठ ओजपूर्ण शैली में किया तथा नारी सुरक्षा, नारी अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक होने का आहृवान किया।  मनीषा सिंघल ने शब्दों की महत्ता पर प्रकाश डाला। हिन्दी विभागाध्यक्षा डा. दीपा त्यागी ने आवाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एक प्रभावशाली आवाज समाज में परिवर्तन का बिगुल बजा देती है। दिन-प्रतिदिन बोला गया एक-एक शब्द अपना महत्व रखता है इसलिए सोच-समझकर बोलना चाहिए। काव्य पाठ करने वाली छात्राओं में रेणु, स्वेता, अर्शी, तमन्ना रहीं। लगभग तीस छात्राऐं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts