*बॉडी बिल्डिंग मिस्टर मेरठ में फिर से मारी दीपक पराशर से बाजी!*
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में *मिस्टर मेरठ* का खिताब मेरठ के दीपक कुमार पराशर ने बाजी मारी और मिस्टर मेरठ के खिताब पर कब्जा जमाया । दीपक कुमार पराशर को मिस्टर यूपी के लिए भी चयनित किया गया । बता दे की दीपक पराशर खुद एक *डी-फिटनेस स्क्वायर* के नाम से जिम का संचालन करते है और बहुत से युवाओं के लिए प्रेरणा भी है और बहुत से युवाओं को ट्रेनिंग भी देने का कार्य करते है ।
No comments:
Post a Comment