जन चैपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं
सरधना। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अटेरना में जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकारियों ने जन चैपाल की समीक्षा की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने पहुंचकर जन चैपाल की समीक्षा की तथा ग्रामीणों से बात करते हुए गांव में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए अब तक के सभी कार्यों पर एक नजर डाली, और कार्यों का निरीक्षण भी किया । पंचायत सचिव रामदेव शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विकास खंड के गांव अटेरना में जन चैपाल का आयोजन किया गया है। बता दें कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास की योजनाओं पर जोर शोर से कार्य किया जा रहा है। गांव में शुद्ध पेयजल ग्रामीणों तक पहुंचे  के लिए बड़ी टंकी का निर्माण शुरू हो चुका है। जो जल्दी ही ग्रामीणों को समर्पित कर दी जाएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमति चंचल सोम, प्रधान पति मोंटी सोम, कुंवर पाल नेताजी, महाराज सिंह, शिव कुमार तथा सत्यवीर सिंह के साथ-साथ गांव के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts