पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष दो घायल


सरधना (मेरठ) पैसों के लेनदेन के चलते दो पक्षों में संघर्ष हो गया । विवाद में लाठी-डंडे चले तथा धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। जिसमें दो युवक गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया वही दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुंच कर संघर्ष में घायल होने की बात को गलत बताया। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला गोमती नगर निवासी कदीर अपने पड़ोसी आसिम की बाइक मांग कर ले गया था । आरोप है कि जब वह बाइक लेकर लौटा तो किसी कारण उसमें कुछ नुकसान हो गया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई तो लोगों ने हर्जाने के तौर पर 12 रुपयों पर समझौता करा दिया। बताया गया है कि सोमवार को जब आसिम और कासिम पुत्रगण साजिद निवासी मोहल्ला गोमती नगर 12 सो रुपए लेने पहुंचे तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और संघर्ष हो गया । जिसके चलते आसिम और कासिम को घेरकर पीटा गया । आरोप है कि धारदार हथियार से दोनों के ऊपर वार किए गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएससी भर्ती कराया। इसी बीच मोहल्ले के दर्जन भर लोग थाना पहुंचे और घटना को झूठा बताया । उन्होंने कहा कि मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद उक्त दोनों लोगों ने खुद ही चोट मार कर आए हैं । इसी बात को लेकर सीएससी परिसर में भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई । जिसको मौके पर मौजूद सरधना चौकी इंचार्ज सूर्यदीप तथा हिमांशु अवस्थी और सिपाही ने संभालते हुए दोनों पक्षों को चुप कराया। इस बीच किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts