बिजली चोरी रोको विशेष अभिायान में पकडें गये 986 बिजली चोर 

विभाग द्वारा 961 संयोजनों में एफआईआर दर्ज, 514.21 लाख की वसूली की गयी

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर आपेक्षित नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाईन हानियों को कम करने के उद्देश्य से प्रबंध निदेशक  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान चलाया गया अभियान में विभागीय टीमों द्वारा कुल 6975 संयोजन चेक किये गये जिसमें से 986 प्रकरणों में सीधे विद्युत चोरी पकड़ी गयी जिसके विरूद्ध 961 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी एवं13345 बकायेदारों के संयोजन विच्छेदित किये गये तथा 514.21 लाख की बकाया वसूली की गयी। 


अभियान में 10 हजार एवं अधिक बकाये वाले गैर.सरकारी उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अवर अभियन्ता टीजी.2 को 10 हजार एवं अधिक बकाये वाले उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। अभियान में अवैध विद्युत उपयोग  स्वीकृत विधा से भिन्न विधा में उपयोग इत्यादि करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। बकायेदारों से बिल जमा करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है बिल जमा न कराने की स्थिति में संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है। त्रुटिपूर्ण बिलों को मौके पर सही कराया जा रहा है प्रबन्धन द्वारा मुख्य अभियन्ता वितरण-अधीक्षण अभियन्ता वितरण-अधिशासी अभियन्ता वितरण, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ताओं को फील्ड में रहकर विद्युत चोरी एवं विद्युत संयोजनों पर बकाया धनराशि के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts