इजरायल के अल-अक्सा मस्जिद में झड़प, 42 जख्मी

यरुसलम (एजेंसी)।
यरुसलम स्थित अल-अक्शा मस्जिद परिसर में शुक्रवार को झड़प हो गई। इसमें 12 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची इजरायली सेना ने फलस्तीनियों को वहां से हटाया।
यह जानकारी फलस्तीनी रेड क्रिसेंट ने दी। रेड क्रिसेंट के अनुसार घायलों में से 22 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इजरायल पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों के पथराव के तुरंत बाद परिसर में पहुंच सेना ने हालात पर काबू किया। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि इससे पहले कुछ नहीं था, मस्जिद में शांति पूर्ण तरीके से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। पिछले दो सप्ताह में करीब 300 फलस्तीनी अल अक्सा के परिसर में ही जख्मी हो गए। यह मस्जिद मुस्लमानों के लिए तीसरा पवित्र स्थल है। यह यहुदियों के लिए भी पवित्र स्थान है वे इसे टेंपल माउंट के नाम से बुलाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts