आईएमआई-4.0 के दूसरे चरण में लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण
 
बच्चों का 108 प्रतिशत और गर्भवती का 186 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
 
जनपद में सात दिन में 14726 बच्चे और 4446 गर्भवती हुईं प्रतिरक्षित
 
नोएडा, 14 अप्रैल 2022।
नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती के लिए चलाए गये सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई-4.0) टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 12 अप्रैल को संपन्न हुआ। इस अभियान में जनपद में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। दूसरे चरण के अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य से अधिक 108 प्रतिशत जबकि गर्भवती का 186 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया आईएमआई-4.0 का तीसरा चरण दो से नौ मई तक चलेगा। उन्होंने बताया शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क कराया जाता है। किसी कारणवश नियमित टीकाकरण के दौरान वंचित लाभार्थियों को प्रतिरक्षित करने के लिए केन्द्र सरकार के आदेश पर आईएमआई-4.0 चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दो चरण संपन्न हो चुके हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. सुनील दोहरे ने बताया विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण (आरआई) के अंतर्गत टीके लगाये जाते हैं। उन्होंने बताया इस चरण के दौरान जनपद में टीकाकरण के लिए कुल 1060 सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में दो वर्ष तक के 14726 बच्चे और 4446 गर्भवती प्रतिरक्षित की गईं। डीआईओ ने 9217 बच्चों और 2386 गर्भवती के टीकारण का लक्ष्य निर्धारित था। इस तरह निर्धारित लक्ष्य से 108.83 प्रतिशत बच्चों और 186.34 प्रतिशत गर्भवती का टीकाकरण किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया जनपद के ब्लाक बिसरख में 3575 बच्चों और 1170 गर्भवती, दादरी में 2754 बच्चों और 662 गर्भवती, दनकौर में 2629 बच्चों और 876  गर्भवती, शहरी क्षेत्र में 4295 बच्चों और 1331 गर्भवती, जेवर ब्लाक में 1473 बच्चों और 407 गर्भवती का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया दो मई, 2022 से आईएमआई-4.0 का तीसरा चरण शुरू होगा। यह चरण भी एक सप्ताह तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts