हिन्दू महासभा का 108 वां स्थापना दिवस मनाया

 मेरठ। हिंदू महासभा के कार्यालय पर आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य में अखिल भारत हिंदू महासभा का 108 वा स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम हिंदू महासभा का भगवा ध्वज कार्यालय परिसर में लगाया गया उस ध्वज का पूजन किया गया तत्पश्चात हवन पूजा अनुष्ठान कर हिन्दू महासभा के नेताओं का स्मरण किया गया।

             हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा भारत का  सबसे पुराना हिंदूवादी राजनीतिक संगठन है और हिंदू महासभा की शुरू से ही एक धारणा रही है कि हमारा भारत अखंड हिंदू राष्ट्र होना चाहिए भारत के अंदर रहने वाले हर व्यक्ति के लिए हिंदू राष्ट्र का ही कानून लागू होना चाहिए भारत के सभी शासन प्रशासनिक वह न्यायालयों के मामलों का निपटारा भी पूज्य प्राचीन हिंदू  ग्रंथों के अनुसार होना चाहिए। सर्वप्रथम लाला लाजपत राय ने पंजाब हिंदू महासभा के नाम से सन् 1876 किया था पर धीरे.धीरे जब हिंदू महासभा के परिवार का विस्तार बढ़ता चला गया। सन 1915 में  मदन मोहन मालवीय जी सहित अन्य हिंदू वादी नेताओं के महान प्रयासों से अनेकों राजा महाराजाओं के सहयोग से महान संगठन की स्थापना की गई।आज हिंदू महासभा के 108 वे स्थापना दिवस पर हिंदू महासभा कार्यालय को भगवा रंग के ध्वज से सजाया गया।कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी हिंदू महासभा के महान नेताओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में हिंदू महासभा के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में  दीपक शर्मा विक्की कुमार प्रमोद खन्ना शेखर शर्मा गोपाल कुमार बबलू चौधरी अरविंद शर्मा प्रचार मंत्री हिंदू महासभा का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts