चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक है चुनाव में हार से घबराना नहीं 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐसी आंधी चली कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी पूरी तरीके से ध्वस्त हो गयी. बसपा सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गयी. बहुजन समाज पार्टी के मजबूत नेता ने रसड़ा से अपनी जीत की हैट्रिक लगाई. लेकिन ये उनकी निजी जीत मानी जा रही है.
बुरी तरीके से हारने के बाद आज मायावती ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की और हार को आगे के लिए सबक बताया.
मायावती ने कहा कि पार्टी और मूवमेंट को फिर आगे बढ़ाना है असहाय, गरीबों की भलाई के काम करना है. बहुजन समाज पार्टी संघर्ष करती रहेंगी. उम्मीदों के खिलाफ नतीजे आए हैं. 
भाजपा की जीत पर बसपा सुप्रीमों कहा कि 2017 से बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं थी. चुनाव परिणाम एक सबक है बसपा का कर्म पर भरोसा है चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक है चुनाव में हार से घबराना नहीं है. 
सपा ने हमें भाजपा की B टीम बताया था. 
माया ने कहा कि मुस्लिम-दलित वोट मिल जाता तो BJP हार जाती. मुस्लिम-दलित वोट मिलते तो परिणाम अलग आए होते सफलता एक दिन हमारे कदम चूमेगी. बसपा ही भाजपा को रोकेगी बसपा को मेहनत का फल नहीं मिला हम संघर्ष कर रहे हैं, संघर्ष रंग लाएगा. मायावती ने जनता,कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों का आभार जताया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts