राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विकास भवन में हुयी बैठक


राष्ट्रीय लोक अदालत में करें अधिक से अधिक वादो का निस्तारण-सीडीओ

मेरठ।राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए वादों का चिन्हांकन प्राथमिकता पर करने व अधिक से अधिक लंबित वादो का निस्तारण कराने के लिए कहा। वहीं आईजीआरएस से संबंधित लंबित वादो का निस्तारण भी प्राथमिकता पर कराने के लिए कहा।



सीडीओ ने नगर पालिका, नगर पंचायत, राजस्व, बैंक, आवास विकास, माध्यमिक शिक्षा, आबकारी, वन आदि विभिन्न विभागो के अधिकारियों से अधिक से अधिक वादो का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि समेकित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) से संबंधित जिन विभागो द्वारा अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है वह प्राथमिकता पर निस्तारण कराये।स अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts