कीमती धातुओं के दामों में गिरावट के बाद चमका मेरठ का सराफा बाजार

मेरठ। आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह से सोना नए रिकार्ड की तरफ बढ़ता नजर आ रहा था। लेकिन अब पिछले दो दिन से सोना चांदी की कीमतों में कुछ राहत है। आज सोने के भाव मेरठ सराफा बाजार में 54 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हैं। जबकि चांदी का भाव 71,220 रुपये प्रति किग्रा पर टिका हुआ है। बता दे कि पिछले सप्ताह सोना 55 हजार की दर को पार गया था और चांदी के भाव भी 73 हजार के ऊपर तक पहुंच गए थे। आज 24 कैरेट सोने का भाव 54 हजार रुपये पर खुला। जबकि कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 1510 रुपये तक कम हुआ था। गुरुवार को भी सोना 54 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आज दाम में किसी प्रकार की कोई तेजी नहीं आई है। वहीं 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52521 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47950 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। 18 कैरेट का भाव 39173 रुपये पर पहुंच गया। जबकि 14 कैरेट गोल्ड का दाम 30555 रुपये है।
मेरठ सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 71,220 रुपये प्रति किग्रा है। चांदी की कीमत में गुरुवार को 1860 रुपये प्रति किग्रा की कमी आई थी। जिसके बाद इसके भाव 73080 रुपये प्रति किग्रा से गिरकर 71220 पर पहुंच गए थे। गुरुवार को बाजार बंद के समय भी यहीं भाव रहा था। आज शुक्रवार को चांदी का भाव इसी रेट पर खुला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts