हत्या की घटना का अनावरण करते हुए चार अभियुक्त किए गिरफ्तार
-हत्यारोपियों के कब्जे से आला-कत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
मेरठ। तीन दिन पूर्व शेरगढ़ी में हुई विपिन की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर आला-कत्ल और बाइक बरामद की गई है।
मेडिकल थाना पुलिस के अनुसार 22 मार्च को कपिल पुत्र स्व. वीर सिंह निवासी शेरगढ़ी शास्त्रीनगर थाना मेडिकल ने अपने भाई विपिन कुमार की हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दीपक पुत्र दुष्यन्त, विक्की पुत्र मुकेश कुमार व 2-3 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इस मुकदमे में थाना मेडिकल पुलिस द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये अभियान के दौरान नामित अभियुक्तगण दीपक पुत्र दुष्यन्त और विक्की पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण शेरगढ़ी शास्त्रीनगर गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद डंडा व एक अदद ईंट घटना स्थल से बरामद की गई। तथा अभियुक्तगण से पूछताछ में दो नफर अभियुक्तगण बादशाह पुत्र रमेश निवासी मुर्गी फॉर्म हाउस जयभीमनगर थाना भावनपुर, संदीप पुत्र रोहताश निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा के नाम प्रकाश में आये। तथा अभियोग में धारा 34 भादवि की बढ़ोतरी की गई। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये बादशाह और संदीप को गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment