यूक्रेन संकट से तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी
उचित कदम उठाएगी सरकार, संसद में दिया भरोसानई दिल्ली (एजेंसी)।यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद दुनिया के कई मुल्कों में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत में भी इसकी आशंका बनी हुई है। इस मसले पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को संसद में भरोसा दिया है कि यूक्रेन संकट के चलते तेल की कीमतों में बढोतरी को रोकने के लिए सरकार उचित कदम उठाएगी। यह बयान दर्शाता है कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार राष्ट्रीय स्टाक से तेल जारी कर सकती है।
मालूम हो कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता और आयातक देश है जो अपनी जरूरतों का लगभग 85 फीसद आयल आयात करता है। रामेश्वर तेली ने एक लिखित जवाब में कहा कि भारत सरकार बाजार की अस्थिरता को कम करने और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए सभी उचित कदम उठाने के लिए तैयार है। पिछले महीने सरकार ने कहा था कि वह अतिरिक्त कच्चे तेल को जारी करने के लिए तैयार है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सरकार वह सभी जरूरी कदम उठाएगी जिससे उपभोक्ताओं को ईंधन की ऊंची कीमतों से राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment