सपा का झंडा लगी तेज रफ्तार कार ने पिता.पुत्र को टक्कर मारकर किया घायल लोगों ने चालक को धुना

मेरठ। सपा का झंडा लगी तेज रफ्तार कार ने पिता.पुत्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने चालक को दबोच लिया और जमकर पिटाई की। उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिसकर्मी उसे लेकर जाने लगे तो महिलाएं जीप के आगे बैठ गईं। जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। आरोपित को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। दो थानों की फोर्स पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराकर चालक को थाने भेजा। वहींए चालक को पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी मुकेश प्रजापति अपने बेटे दीपक के साथ लिसाड़ी रोड पर गोल.गप्पे का ठेला लगाते हैं। रात दोनों ठेले पर खड़े थे। तभी भूमिया पुल की ओर से तेज गति से आए कार सवार युवक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में ठेला पलट गयाए जबकि मुकेश के दोनों और दीपक के एक पैर की हड्डी टूट गई। आसपास के लोगों ने आरोपित को पकड़ लियाए जबकि उसका साथी भाग गया। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। भागने का प्रयास किया तो दौड़ा.दौड़ाकर पीटा। सूचना पर ब्रह्मापुरी पुलिस पहुंची और उसे छुड़ाकर जीप में बैठा लिया। इस पर महिलाएं गाड़ी के आगे बैठ गईं और नारेबाजी कर दी। लिसाड़ी रोड पर जाम लगा दिया। आरोपित को पुलिस ने छीनने का प्रयास किया। इस पर ब्रह्मापुरी और लिसाड़ी गेट थाने की फोर्स पहुंची और मामले को शांत करते हुए चालक को थाने भेजा गया। बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे। उन्होंने जमकर हंगामा किया। ब्रह्मापुरी थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को साईं नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। आरोपित फैजान निवासी श्याम नगर को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

घायलों के परिजन ने बताया कि तीन माह बाद आज पहली बार ही पिता.पुत्र ने ठेला लगाया था। हादसे में ठेला तो टूट गया जबकि सामान भी बिखर गया था। पुलिस जब आरोपियों को थाने लेकर चली गई तो परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को सौंपने की मांग की। वह खुद ही उसे सजा देने पर अड़े हुए थे। इसके चलते ही पुलिस से थाने में भी जमकर नोकझोंक हुई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सपा नेता सलीम मेवाती की गाड़ी मांगकर लाया था। हादसे की जानकारी पर सलीम भी थाने पहुंच गया था। गाड़ी पर सपा का झंडा लगा थाए इसलिए बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। उधर आरोपी ने खुद को एक पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts