बागपत से योगेश धामा, बडौत से केपी मलिक तथा छपरौली से डॉ अजय विजयी

- रालोद-सपा समर्थकों ने किया पुलिस पर पथराव

- पथराव में कई पुलिसकर्मी व कई रालोद समर्थक हुए घायल

बागपत। विपुल जैन

बागपत की तीनों विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए। इसमें बागपत विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश धामा तथा बडौत विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केपी मलिक दूसरी बार विधायक चुने गए। इसके अलावा छपरौली विधानसभा सीट से रालोद-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ अजय कुमार भारी मतों से विजयी हुए। 

खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया था। गुरुवार की सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां पर मतगणना शुरू हुई और उसके बाद शाम तक बागपत की तीनों विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए। मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन शाम के समय मतगणना स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर खड़े रालोद-सपा समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। जवाब में पुलिस ने भी पथराव कर रहे समर्थकों पर जमकर लाठियां भांजी। पथराव कर रहे समर्थकों को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जिसमें कई समर्थक घायल हो गये और कई पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटे आई। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का कहना है कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और  किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts