बचत के लिये करायें एक अप्रैल से पहले वाहन बीमा
मेरठ : भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ;(इरडा) और सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने नये वित्त वर्ष 2022..23 से वाहन बीमा के तृतीय पक्ष प्रीमियम दरों को संशोधित करने के लिये मसौदा अधिसूचना जारी की है। वैश्विक महामारी कोविड की वजह से दरों में प्रस्तावित बदलाव दो वर्ष से लंबित थे।
संशोधित दरों के अनुसार 1000 क्यूबिक क्षमता ;सीसीद्ध की निजी कारों पर यह 2094 रुपये होगी। इसी प्रकार 1000 सीसी से 1500 सीसी की निजी कारों पर 3416 रुपये का प्रीमियम अदा करना होगा, जबकि 1500 सीसी से अधिक क्षमता वाली निजी कारों पर 7897 का भुगतान करना पड़ेगा। 150 सीसी से ऊपर और 350 सीसी से कम क्षमता के दोपहिया वाहनों पर प्रीमियम 1366 रुपये और 350 सीसी से अधिक के दुपहिया पर संशोधित प्रीमियम 2804 रुपये रहेगा।
सार्वजनिक माल ढुलाई वाले कमर्शियल वाहन वर्ग में प्रीमियम वाहन के कुल भार के आधार पर 16049 रुपये से 44242 रुपये के बीच होगा। निजी वाहन पर दरें 8510 रुपये से लेकर 25038 रुपये तक होंगी।
नीतिन कुमार - हेड . मोटर न्यू बिजनेसए पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने दरों में संशोधन पर कहा, "पिछले दो वित्त वर्षों के दौरान थर्ड . पार्टी की वाहन दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया थाएइसलिए यह बढ़ोतरी अपेक्षित थी। कारएदुपहिया से लेकर सभी श्रेणियों में दरों को संशोधित किया गया है। हालांकि इरडा सालाना आधार पर प्रीमियम में बदलाव करता हैएकिंतु महामारी के दौरान पालिसीधारकों को राहत देने के लिये पिछले दो वर्षों 2020 और 2021 में इसे स्थगित रखा गया था।"
हालांकि महामारी काल में शुरुआती कमी के बाद तीसरे पक्ष के दावों की संख्या में इजाफों को ध्यान में रखते हुए रीइंश्योरेंस कंपनी जीआईसी ने इस वर्ग में अनिवार्य बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था, जिसे मान लिया गया है। नीतिन कुमार का कहना है, "इससे कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी दोनों ही वर्गों के वाहन बीमा में वृद्धि होगीए क्योंकि थर्ड पार्टी का बीमा भी व्यापक नीतियों का ही एक हिस्सा है। चूंकि कानूनन थर्ड पार्टी का बीमा अनिवार्य हैएइसलिये प्रीमियम में वृद्धि का असर सभी ग्राहकों पर पड़ेगा।"
प्रीमियम दरों में वृद्धि से जो ग्राहक राहत चाहते हैं, वह एक अप्रैल को नयी दरों के अमल में आने से पहले अपने वाहन का बीमा करा कर लाभ उठा सकते हैं।
इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए छूट
ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में निजी इलेक्ट्रिक कारों, इलेक्ट्रिक दुपहिया, इलेक्ट्रिक सामान की ढुलाई में लगे कमर्शियल वाहनों और इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के लिये 15 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव किया गया है। उम्मीद है कि प्रस्तावित छूट से पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के ट्रेंड को बढ़ावा मिलेगा। निजी इलेक्ट्रिक कारों का प्रीमियम उनकी किलोवाट क्षमता के आधार पर 1780 रुपये से 6712 रुपये तक होगा। इसी प्रकार, दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रीमियम दरें 457 रुपये से 2393 रुपये के मध्य होंगी। हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर थर्ड पार्टी वाहन बीमा पर भी 7ण्5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
No comments:
Post a Comment