सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
चकिया विधानसभा के चुनाव लगी थी ड्यूटी
वह सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल में अन्य जवानों के साथ ठहरे हुए थे। प्रथम दृष्टया पुलिस घटना का कारण पारिवारिक तनाव मान रही है। हालाकि अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जांच की जा रही है। सिकंदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल में घटना होने के बाद अन्य साथियों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि वह आठवीं बटालियन उड़ीसा में तैनात था। वहींं घटना के बाद एसपी सीआरपीएफ कमांडेंट सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
विधानसभा चुनाव ड्यूटी में जनपद में आए सीआरपीएफ के तीन कंपनी जवान शुक्रवार की दोपहर 2 बजे सिकंदरपुर स्थित एसआरवीएस स्कूल में पहुंचे। इसमें उड़ीसा में नियुक्त आठवीं बटालियन के विपिन कुमार भी थे। रात्रि में सभी जवान भोजन करने के बाद अपने अपने बैरक में चले गए। रात्रि लगभग 12 बजे अपनी सर्विस राइफल लेकर वे बाहर निकले और महाविद्यालय परिसर स्थित पानी टंकी के पास सीढ़ी पर खुद को कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर हमें जवान सन्न हो गए। जवान बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि केरल प्रान्त के कुन्नूर जिला निवासी मृतक जवान विपिन के सिर से खून निकल रहा था और उनकी इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी।
No comments:
Post a Comment