शॉप्सी ने ऍड कैम्पेन के साथ किया अपने ग्राहक आधार में विस्तार


मेरठ : फ्लिपकार्ट के सोशल कॉमर्स प्ले्टफार्म शॉप्सी  ने जुलाई 2021 में लॉन्च के बाद से अब तक 60 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वृद्धि दर्ज करा ली है शॉप्सी का मकसद वैल्यू आधारित और विश्वसनीय प्लेटफार्म के रूप में ग्राहकों को किफायती कीमतों पर उपलब्ध ढेरों किस्मों के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को उपलब्ध कराना है इस बीच शॉप्सी ने अपना पहला ऍड कैम्पेन इट हैपन्स ओनली ऑन शॉप्सी‍ जारी किया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खां और आयशा रज़ा मिश्रा दिखायी दे रही हैं ।

प्रकाश सिकारिया सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ग्रोथ एंड मॉनेटाइज़ेशन फ्लिपकार्ट ने कहा हम ऐसी कम्युनिटी तैयार करना चाहते हैं जो सही मायने में देश में कॉमर्स को सभी के लिए सुलभ बनाए शॉप्सी की स्थापना के समय से ही हमारी प्राथमिकता ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यार देते हुए उन्हें फ्लिपकार्ट के डिलीवरी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और टैक्नो्लॉजी की बदौलत बेहतरीन पेशकश का लाभ दिलाना रही है आज के दौर के खरीदारों द्वारा व्यापक सुलभ और पैसों का सही मोल दिलाने वाले उत्पादों को प्राथमिकता देने की पृष्ठ्भूमि में इट हैपन्स ओनली ऑन शॉप्सी कैम्पेन ग्राहकों के लिए अभूतपूर्व लाभ दिलाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

आज शॉप्सी से 2.5 लाख से अधिक विक्रेता जुड़ चुके हैं जो 250 से भी ज्या्दा श्रेणियों में उत्पाद उपलब्ध् करा रहे हैं और 2023 तक इससे 25 मिलियन से अधिक ऑनलाइन उद्यमी जुड़ चुके होंगे। शॉप्सी स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ समुदायों और तृतीय पक्ष चैनलों के लिए भी ई-कॉमर्स को मजबूत बना रहा है। शॉप्सीे आसान सोशल मीडिया इंटरफेस उपलब्ध कराते हुए यूज़र्स के मन में ऑनलाइन खरीदारी के दौरान उत्पादों के असली होने और भरोसे जैसे पहलुओं पर खास ध्यान देता है। अपने लोकल नेटवर्क के बलबूते शॉप्सी 150 मिलियन से अधिक उन विस्तृत उत्पादों का कैटलॉग शेयर करने की स्थिति में है जिन्हें फ्लिपकार्ट विक्रेताओं द्वारा सोशल मीडिया एवं कम्युनिकेशन ऍप्स पर उपलब्ध कराया गया है इसे छात्रों महिलाओं और किराना जैसे वर्गों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स् मिला है जो अपनी शॉप एंड अर्न जरूरतों के लिए प्लेकटफार्म से जुड़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts