सात मार्च से शुरु होगा मिशन इंद्रधनुष,
गर्भवती और बच्चों को लगाए जाएंगे टीके
आशा कार्यकर्ताओं को सीएचसी शाहपुर पर दी गई ट्रेनिंग
मुजफ्फरनगर 2 मार्च 2022।नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान जिले में टीकाकरण से छूटे हुए दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती को टीका लगाने के लिए जनपद में मिशन इंद्रधनुष अभियान सात मार्च से जनपद में शुरू होगा, जिसमें किसी भी कारण टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसी के संबंध में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) शाहपुर पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लॉक शाहपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनपी सिंह ने बताया -शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान प्रारंभ होगा। इसके अंतर्गत शून्य से दो वर्ष के बच्चों एवं टीडी टीके से वंचित रही गर्भवती को अच्छादित किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई। उन्हें बताया गया कि टीकाकरण से कोई भी बच्चा और गर्भवती छूटने न पाए, शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
डा. सिंह ने बताया - ब्लॉक शाहपुर में 350 बच्चे और 250 गर्भवती हैं जिनका टीकाकरण होना है। इसके लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अभियान में पोलियो, तपेदिक, खसरा, डिप्थीरिया, टिटनेस, डायरिया तथा हेपिटाइटिस-बी को रोकने जैसे सात टीके लगाए जाते हैं। इस अभियान के अंतर्गत यह टीका चिह्नित किए गए बच्चों और महिलाओं को घर-घर जाकर निशुल्क लगाया जाएगा। उन्होंने कहा अब कोविड-19 का संक्रमण कम हो गया है, इसी को देखते हुए मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण भी शुरू किया जाएगा।
क्या है सघन मिशन इंद्रधनुष :-
सघन मिशन इंद्रधनुष दरअसल विशेष टीकाकरण अभियान है। शून्य से दो वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती, जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं, विशेष अभियान चलाकर उन्हें टीके लगाए जाते हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं और इस अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को सात खतरनाक बीमारियों तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और खसरा से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment