मेरठ-करनाल हाइवे पर हुआ हादसा

डीसीएम ने मारी पिकअप में टक्कर
दो की मौत, 25 घायल


मुजफ्फरनगर
।मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सराय के निकट बुधवार अल सुबह पंजाब से आ रही पिकअप गाड़ी को डीसीएम ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने पिकअप को रोड से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। शवों को पीएम के लिए भेजकर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बुधवार अल सुबह पिकअप गाड़ी सवारियों को लेकर पंजाब से वाया शामली मेरठ की ओर जा रही थी। गांव सराय के निकट मेरठ करनाल हाइवे पर पिकअप सड़क किनारे कुछ देर रुकी तो इसी दौरान तेज गति से आ रहे डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चालक डीसीएम को छोड़कर मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर राहगीर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया और पिकअप को रोड से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
चिकित्सकों ने जनपद बदायूं निवासी छवि (5) पुत्री अतरसिंह और संभल जिले के गांव भुलावई निवासी वेदराम पुत्र गंगाराम को मृत घोषित कर दिया। जनपद बदायूं निवासी ओंकार, दीनानाथ, अशोक, साधना, राजदुलारी, रेशमा, विमलेश, जनपद मुरादाबाद निवासी इन्द्रपाल, धीरज, अनिकेत, नरेश, मुकेश, जबर सिंह, जनपद संभल निवासी अतर सिंह, विजय सिंह, मुन्नी, कमलेश, सुमन, रजनीकांत, सोनू, दीनदयाल, जनपद रामपुर निवासी सन्नी, अशोक, कृष्णा और अलीगढ़ निवासी ललतेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
फुगाना थानाध्यक्ष मुकेश गौतम ने बताया कि सभी लोग होली पर अपने घर लौट रहे थे। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts