आग लगने से तीन गोवंश की मौत, लाखों का सामान जला

मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जलालपुर जोरा में मंगलवार को घर में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख गया। आग की चोट में आकर तीन गोवंश की मौत हो गई। जबकि दो गोवंश गंभीर रूप से झुलस गए।

जलालपुर जोरा गांव निवासी विजयपाल अपने परिवार के साथ मंगलवार को खेत में काम करने के लिए चला गया। इसके बाद अचानक उसके घर में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आकर घर में रखा अनाज, कपड़े, मोटरसाईकिल आदि लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर घर में बंधे पांच गोवंश बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से तीन गोवंश की मौत हो गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से आग बुझाई। इससे पहले ही आग में सारा सामान जल गया। सूचना पर हस्तिनापुर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने संदिग्ध व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts