रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से अधिक लोग घायल,बस ड्राइवर का पैर कटा

 मेरठ।  रविवार को थाना भावनपुर क्षेत्र के छोटा हसनपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें मुरादाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस और एक ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत  हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर, क्लीनर समेत बस में बैठे करीब दो दर्जन से अधिक लोग भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर का पैर भी कट गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

 रविवार सुबह सोहराब गेट डिपो से एक रोडवेज बस मुरादाबाद की ओर चली थी बस में करीब 40 यात्री मौजूद थे। गढ़ रोड पर थाना भावनपुर क्षेत्र में छोटा हसनपुर के पास पहुंचते ही बस की मेरठ की ओर आ रहे 22 टायरा ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 22 टायरा ट्रक सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। जबकि रोडवेज बस एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

राहगीर और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। बस में से सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस अपने साथ एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं बस ड्राइवर का एक पैर कटना बताया गया है। हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। वहीं काफी देर तक राहगीर और क्षेत्रवासी हादसे का शिकार हुए दोनों वाहनों की फोटो में वीडियो बनाते रहे। खाते की जानकारी सुनकर बस की सवारियों के स्वजन और रिश्तेदार भी घटनास्थल की ओर भागे। मगर जब तक पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts