तेजी से घट रहा कोरोना

 देश में 3993 नए कोरोना केस मिले
नई दिल्ली (एजेंसी)।भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3993 नए केस सामने आए हैं। इसी अवधि में 108 लोगों ने महामारी की चपेट में आने से दम तोड़ा।
देश में अभी सक्रिय केस 49,948 हैं। बीते 24 घंटे में ये 4170 घटे हैं। 8055 लोग और स्वस्थ हो गए हैं। इस तरह अब तक तक कुल 4,24,06,150 ठीक हो गए। मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सक्रिय केस की संख्या कुल कोरोना संक्रमितों की 0.12 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर घटकर 0.46 फीसदी रह गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 फीसदी है।
देश में 16 जनवरी 2021 से शुरू किए गए कोरोना रोधी महा टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 179.13 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है। कोविड-19 महामारी का तीसरा साल शुरू हो गया है और वायरस का संक्रमण अब तक आधिकारिक रूप से 60.22 लाख लोगों की जान ले चुका है। इससे पता चलता है कि महामारी की समाप्ति अभी दूर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले दो वर्षों में इस महामारी से 44.69 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चलते पूरी दुनिया में यात्रा और कारोबार ठप्प हो गए जो अब बहाल होने की स्थिति में आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts