कानून के छात्रों ने लोक अदालत की गतिविधियों को जाना
मेरठ। जिला न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बैंक विद्युत दूरसंचार निगम व अपराधिक मुकदमा में 344 सीआरपीसी व परिवार न्यायालय से संबंधित वादो के निस्तारण के संबंध में विधि अध्ययन संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को जनपद न्यायाधीश महोदय व परिवार न्यायाधीश द्वारा लोक अदालत की जानकारी दी गई। विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डॉ विवेक कुमार के निर्देशन में विधिक सेवा केंद्र विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक सुदेशना नोडल अधिकारी, डॉ विकास कुमार एवं छात्र छात्राओं रोशन अजीम पूजा गुंजन सिद्धि अभय अदिति ख्याति अंजलि आरुषि तेजस्विनी मानवी मनुश्री हर्ष कुमकुम कविता आरजू इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment