कार के नम्बर पर चल रही थी बाइक, तीन पकड़े
मेरठ।लालकुर्ती पुलिस ने सात साल पहले बुलंदशहर से चोरी बाइक बरामद की है। यह बाइक कार के नम्बर पर चल रही थी। तीन युवको को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम चेकिंग के दौरान रुड़की रोड से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोक लिया। कागज देखे गए तो सब हैरान रह गए। आरसी पर जो नंबर डाला था, वह स्विफ्ट कार का था। बाइक के चेचिस नंबर से छानबीन की गई तो पता चला कि यह बाइक 2015 में बुलंदशहर से चोरी की गई थी। इसका वास्तविक नंबर कुछ और है और बाइक मालिक का नाम संजीव उपाध्याय है। बाइक के साथ लावड़ निवासी नौशाद, इंचोली निवासी वसीम और दौराला निवासी नितिन कश्यप को पकड़ा गया है। जिस बदमाश ने बाइक चोरी की थी, उसकी पहचान भी हो चुकी है। बाइक की आरसी फर्जी पाई गई है। फिलहाल पुलिस गैंग की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts