यूपी सरकार का बड़ा फ़ैसला

 यूपी में 50 साल की उम्र के बाद ही कर दिया जाएगा पुलिसकर्मी को रिटायर !
मेरठ।  उत्तर प्रदेश में चुनावी 2022 नतीजे आने के बाद आचार संहिता खत्म होने होते ही तमाम रुके सरकारी कामकाज शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने के लिए स्क्रीनिंग रिपोर्ट आगामी 20 मार्च तक मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि इसके लिए स्क्रीनिंग की कार्रवाई शुरू हो गई और आगामी 20 मार्च तक मुख्यालय में रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर 50 साल या इससे अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराने को कहा था और 30 नवंबर 2021 तक रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अभी तक सभी पुलिसकर्मियों की यह रिपोर्ट मुख्यालय में जमा नहीं की गई है। इसे लेकर मुख्यालय ने एक नोटिस जारी किया है और 20 मार्च 2022 तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है। स्क्रीनिंग रिपोर्ट के आधार पर दागी भ्रष्ट और बैड वर्क एंड कंडक्ट वाले पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाएगा। यह लिस्ट तैयार करने वाले अफसरों को रिमाइंडर भेजा गया है और जब यह काम करने केंद्र तेज दिए गए हैं। 50 पार पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग में उनकी एसीआर यानि एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हर साल स्थापना विभाग यह कवायद करता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts