यूपी विधानसभा चुनावः आखिरी चरण का मतदान खत्म
शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी पड़े वोट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ। 2017 में इस चरण में शामिल सीटों पर कुल 59.66 फीसदी मतदान हुआ था।
मिला जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक चंदौली जिले में सबसे ज्यादा 59.59 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम 52.79 फीसदी मतदान वाराणसी में हुआ। 2017 की बात करें तो सबसे ज्यादा मिर्जापुर जिले में 63.13 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, आजमगढ़ जिले में सबसे कम आजमगढ़ जिले में 56.05 फीसदी मतदान हुआ था।
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी यानी वाराणसी में काफी कम मतदान हुआ। जिले में महज 52.79 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। यहां अजगरा सीट पर 52.10 प्रतिशत, पिंडरा में 53.40 प्रतिशत, रोहनिया में 52.60 प्रतिशत, सेवापुरी में 55.30 प्रतिशत, शिवपुर में 55.70 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 48.50 प्रतिशत, वाराणसी उत्तर में 52.80 प्रतिशत और वाराणसी दक्षिण में 53.20 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। 2017 में वाराणसी जिले में 61.74 फीसदी मतदान हुआ था।
No comments:
Post a Comment