400 रुपए के पार जा सकता है अडानी की कंपनी का शेयर
मुंबई,एंजेसी । गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का शेयर 420 रुपये तक के भाव पर जाएगा। ये बात बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने कही है। इसके साथ ही अडानी विल्मर के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के मुताबिक आगे कंपनी का ग्रोथ तेजी से होगा।
फरवरी में आया था आईपीओ
बता दें कि अडानी विल्मर का आईपीओ फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218.230 रुपये प्रति शेयर तय किया था। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उनके पास 230 रुपए तक के भाव पर कंपनी का शेयर होगा। आईपीओ ने लॉन्चिंग के बाद निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया और शेयर का भाव 420 रुपए के स्तर तक गया था। हालांकि, बीते कुछ दिनों तक शेयर का भाव गिरा और अब गुरुवार को ये 379.70 रुपए के स्तर पर है।
कितने तक का होगा फायदा
बीते कारोबारी दिन के मुकाबले अब शेयर का भाव 33.40 रुपए या 9.64 फीसदी ज्यादा है। इस लिहाज से देखें तो अगर एक बार फिर शेयर का भाव 420 रुपए के स्तर तक जाता है तो प्रति शेयर 40 रुपए तक का फायदा मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैपिटल 49,348.80 करोड़ रुपए है। हालांकि, अडानी विल्मर का शेयर भाव 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है। आपको बता दें कि अडानी विल्मर खाद्य तेल में अग्रणी कंपनी है।
No comments:
Post a Comment