33वी एनूवल  कान्फ्रेस में जुटेगे स्त्री रोग विशेषज्ञ

   मेरठ। आगामी 11मार्च  तीन दिवसीय स्त्री रोग कान्फ्रेस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपी समेत विदेश समेत देश के अन्य राज्यों के  स्त्री रोग विशेषज्ञ बांझपन और अल्ट्रासांउड पर अपने विचार रखेंगे। 

 न्यूटिमा हॉस्पिटल में मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यक्रम की चेयरमैन डा उषा शर्मा पूर्व प्राचार्य मेडिक्ल कॉलेज ने बताया मेरठ एसोसिएशन के तत्वावधान में ३३ वी कान्फ्रेंस का आयोजन होटल हारमनी में किया जा रहा है। डा शांता कुमार, नरेन्द्र कुमार, जयदीप एवं नंदिता मल्होत्रा समेत यूपी के ४०० महिला  रोग विशेषज्ञ एवं विदेशो से आने वाले विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। उन्होने बताया कान्फ्रेस में बांझपन व अल्ट्रासांउड पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेगे। १२ मार्च को एन्डोस्कोपी पर वर्कशाप का आयोजन कि या जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सा क्षेत्र  में  नयी  तकनीक के बारे में बताएगे। उन्होने बताया कान्फ्रेस में गर्भवती के तीन में महिला के पेट मे आने वाले बदलाव के बारे में लाइव दिखाया जाएगा। इस मौके पर डा प्रियंका गर्ग, डा रचना चौधरी, डारूकमना इडानी,डा कीर्ति दूबे, डा कंचन, डा अनुपमा सिरोही, डा भारती माहेश्वरी, डा ममता  त्यागी,डा अंजु  रस्तोगी, डा कनिका सिंह, डा मोनिका एव डा अर्चना गोयल आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts