सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---
पोलियो बूथ पर 289 नौनिहालों को पिलाई ड्रॉप
सरधना (मेरठ) पोलियों उन्मूलन को लेकर चलाए गए अभियान के तहत रविवार को स्वास्थ्य विभाग व कॉर पीसीआई के सौजन्य से सरधना में तहसील रोड पर होली भवन चौक में पोलियों ड्रॉप पिलाने के लिए बूथ लगाया गया जिसमे पांच साल तक के 289 नौनिहालों को पोलियों उन्मूलन ड्रॉप पिलाई गयी । बूथ का मैनेजमेंट कम्युनिटी एक्शन ग्रुप के मेंबर आबिद अंसारी व आरिफ के सहयोग से किया गया । पोलियो बूथ का भ्रमण करने के लिए कॉर के सीनियर डायरेक्टर जितेंद्र ऑपले, पीसीआई इंडिया के सीनियर डायरेक्टर डॉ. सुदीप्ता मंडल, पीसीआई के सब रीजनल कोऑर्डिनेटर यतेंद्र सिंह, डीएमसी प्रवीण कौशिक, छात्रा गार्गी रघुवंशी नियति चौधरी सोना आवले आए। जिसमें पोलियो टीम में शामिल गुफराना,आकति,व दीपा, ने पोलियों ड्रॉप कैसे पिलाते हैं, रिकॉर्ड मेंटेन कैसे रखते हैं,बूथ पर बुलावा टोली के बच्चे कैसे कार्य करते हैं इसके बारे में जानकारी दी। तथा बच्चों के परिजनों को कैसे समझाया जाता है इसके बारे भी बताया गया। पोलियों बूथ का उद्घाटन चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने किया। इस अवसर पर एसटीओ नवीन कुमार, बीएमसी परविंदर कुमार,पोलियो सुपरवाइजर अर्चना व कम्युनिटी मोबिलाइजर रेनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बूथ संचालिका बीएमसी शबाना खातून ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment