द कश्मीर फाइल्स' देखने वालों को मिलेगा फ्री में इलाज,आपरेशन में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
मेरठ। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर जहां दर्शकों में खासा उत्साह दिख रहा है, वहीं मेरठ के हेल्थ केयर सेंटर के डॉक्टरों ने भी पहल करते हुए फिल्म देखने दर्शकों को इलाज में छूट देने की घोषणा की है। इस फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके असहनीय दर्द को दिखाया गया है। यह फ़िल्म लोगों को भावुक करने के साथ आक्रोशित कर रही है। इस फिल्म को लेकर अलग सा माहौल है। इस फ़िल्म देखने वाले लोगों को अलग-अलग तरीके से छूट भी देने के लिए संस्थाएं आगे आने लगी हैं।
मिलेगी बीस प्रतिशत की छूट
मेरठ में फ़िल्म देखकर आने वाले सभी मरीज़ों को ऑप्टिमस हेल्थ केयर बागपत रोड ने निशुल्क परामर्श देना शुरू किया है। साथ ही इलाज में 20 प्रतिशत की छूट भी देने को कहा है। इसके लिए मूवी का टिकट रिसेप्शन काउंटर पर दिखाना अनिवार्य होगा। डा. केपी सैनी ने बताया कि सेंटर पर सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द , मांसपेशियों के दर्द, नसों के दर्द,लिगामेंट्स इंजरी, स्लिप डिस्क व कमर का दर्द,गर्दन का दर्द,पैरों व एड़ी का दर्द,घुटनों के दर्द का बिना आपरेशन के इलाज किया जा रहा है। इन सभी में फ़िल्म देखने वाले को इलाज में छूट दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment