11 साल के बच्चे के साथ कुकर्म,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खास में एक युवक ने 11 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने थाने पर तहरीर दी। पावली खास निवासी साजिद ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका 11 वर्षीय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला समद उसे बहला-फुसलाकर जंगल ले गया। यहां बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्चे ने कुकर्म का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने घर आकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment