इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर दोस्तों से मांगें रुपये

मेरठ। साइबर हैकरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। वे आम लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर के साथ देखने को मिला। साइबर हैकरों ने इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर ली। इसके बाद उनके दोस्तों से रुपयों की मांग की।

इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर को उनके दोस्तों ने सूचना दी कि साइबर हैकरों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है। हैकर उनकी फोटो डाउनलोड कर उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपयों की मांग कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर उत्तम सिंह ने तुरंत आईडी चेक की। इसके बाद साइबर सेल को सूचना दी। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts