शांति निकेतन विद्यापीठ में चल रही चार दिवसीय बैडमिंटन खेलों का समापन 

देहरादून ने प्रतियोगिता में  बनाया अपना दबदबा , सिंगल व डबल में छाए राजस्थान व गाजियाबाद  

मेरठ। मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में चल  रही चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता  में देहरादून का दबदबा रहा। विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

 प्रतियोगिता  केअंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग केअंडर 15 में  शांति निकेतन के युवराज  सिवाच ने  रजत पदक जीता। कन्या डबल मुकाबले में मेरठ के  रिद्घि भारद्वाज ने गाजियाबाद की टिया डवास को 7-15,15-13,15-2 से  हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर 19 के महिला वर्ग में शाति निकेतन की आयुषी और सिद्घि ने मेरठ की अनन्या और दिवांशी को हरा कर रजत पदक प्राप्त किया। पदक जितने वाली शांति  निकेतन की लडकिया विशेष काकरान से कोचिंग ले  रही है। लडकों के एकलमुकाबले मेंराजस्थान का दबदबा रहा।डबल मुकाबले में गाजियाबाद का दबदबा रहा। मुख्य आयोजक विशेष काकरान ने सभी प्रतिभागियों व कोच का  ट्रैक  सूट देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य व मैच रैफरी रवि चौहान ने विजेताओंको पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निदेशक विशाल जैन ने सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts