विपिन मनोठिया पर हमले पर सुलगी चिंगारी 

 सफाई कर्मचारियों ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी 

 


मेरठ। गत 10 फरवरी को  मतदान के दिन शास्त्री नगर के विद्या मंदिर स्कूल में सपा नेता विपिन मनोठिया व आदिल चौधरी पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा किये गये हमले के बाद पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न करने पर कमिशनरी पार्क में चिंगारी सुलग गयी।  महापंचायत में वाल्मीकि  समाज ने चक्का जाम करने की चेतावनी दे डाली। 

 बुधवार को  कमिश्नरी पार्क में वाल्मीकि समाज की महापंचायत हुई। अखिल भारतीय  मजदूर कांगे्रेस के बैनर तले आयोजित महापंचायत में  संगठन के राष्टï्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन ने आरोप लगाया कि मतदान वाले दिन शास्त्री नगर स्थित विद्या मंदिर में बने बूथ पर पहुंचे दक्षिण विधानसभा सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी व सपा नेता विपिन मनोठिया पर भाजपा प्रत्याशी डा सोमेन्द्र तोमर के इशारे पर हमला किया गया। हमले  में विपिन मनोठिया को भाजपा समर्थकों ने जमीन पर गिरा कर जाति सूचक  शब्द कहते  हुए मारपीट करते हुए अपमानित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में  मेडिकल पुलिस ने अब  तक कोई कार्रवाई की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यवाही के लिये अभी तक वाल्मीकि समाज ने शांतिपूर्वक धरना शुरू किया है। पुलिस प्रशासन ने अगर इस मामले कोई कार्रवाई नहीं की तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। चक्का जाम कर वाल्मीकि समाज शक्ति प्रदर्शन करने नहीं चुकेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts