बसपा नेता के पुत्र की हत्या का खुलासा

 भाजपा नेता का भतीजा गिरफ्तार, बहन पर रखता था बुरी नज़र 

गौतमबुद्धनगर। तीन दिन पहले बसपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या की घटना का सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा रविवार को कर दिया। हत्या पड़ोस में ही रहने वाले उसके दोस्त ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, कारतूस, बाइक व घटना के समय पहने कपड़े घर से बरामद किए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपित ने बहन पर गंदी नजर रखने के शक में दोस्त को मौत के घाट उतारा है।

पल्ला गांव के रहने वाले बसपा नेता हर गोविंद भाटी के बेटे राहुल भाटी (30) की बीते शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका शव सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में जुनपत गांव के पास रोड के किनारे पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक के परिजन ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

डीसीसी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने रविवार को बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ अहम सुराग मिले। हत्याकांड में गांव के ही रहने वाले प्रवेश (20) का नाम प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज में राहुल अपने दोस्त प्रवेश के साथ बाइक पर जाते हुए दिखा था। इसी साक्ष्य के आधार पर रविवार को पुलिस ने प्रवेश को थापखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रवेश बीजेपी नेता का  भतीजा है। 



पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि राहुल भाटी उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। प्रवेश की बहन ट्यूशन पढ़ाती है, जिसके पास राहुल भाटी के बच्चे भी पढ़ने आते थे। ट्यूशन के 600 रुपये मांगने पर लगभग 10 दिन पहले राहुल भाटी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि अपनी बहन को घर भेज देना 600 के बजाय एक हजार रुपये ले जाएगी। यह बात प्रवेश के दिल में चुभ गई और राहुल भाटी को जान से मारने का निर्णल ले लिया। योजना के तहत 11 फरवरी को दोस्त राहुल भाटी को गांव के बाहर रेलवे फाटक पर बुलाया और अपनी बाइक पर बैठाकर भट्टा गोल चक्कर पर पहुंचा। राहुल ने अपनी बाइक रेलवे फाटक के पास ही खड़ी कर दी थी। हत्यारोपी दोस्त राहुल भाटी को जुनपत गोल चक्कर से बांये जैतपुर रोड की तरफ सुनसान रोड पर ले गया और बातचीत के दौरान गर्दन पर पिस्टल से गोली मार दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सीधे घर पहुंचा और खून लगे कपड़े, पिस्टल व कारतूस छिपाकर रख दिए। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, बाइक व हत्या के समय पहने हुए रक्त लगे कपड़े उसके घर से बरामद किए हैं। एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts