एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा के घर आईटी की रेड

अज्ञात योगी के इशारों पर करती थीं काम
नई दिल्ली (एजेंसी)।अज्ञात योगी के कहे पर फैसले करने वाली नेशनल स्टाक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आयकर विभाग की टीम उनके घर की तलाशी ली गई।
सेबी समूह संचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति से संबंधित प्रतिभूति अनुबंध नियमों में कथित उल्लंघन में उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। वहीं तत्कालीन ग्रुप आपरेटिंग आफिसर आनंद सुब्रमण्यम के परिसरों में भी रेड चल रही है। सेबी के खुलासे के बाद एनएसई की पूर्व सीईओ व एमडी चित्रा रामकृष्ण व उनके सहयोगियों के खिलाफ शिकंजा कसने लगा है।
सेबी ने बीते दिनों एनएसई के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था। सेबी की रिपोर्ट की मानें तो एनएसई में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति 'अज्ञात योगी' के कहने पर हुई थी। जबकि, सुब्रमण्यम को कैपिटल मार्केट का कोई अनुभव भी नहीं था, इसके बावजूद 15 लाख से बढ़ाकर उनका सालाना पैकेज चार करोड़ के ऊपर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts