सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-
स्कूल-कॉलेजों के आस पास चलाया गया एंटी रोमियो अभियान
सरधना (मेरठ) महिला सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन थाना रोहटा छेत्र में स्कूलों-कालेजों के आस पास एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। एंटी रोमियो प्रभारी निर्मल सती ने बताया कि महिला पुलिस के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, और स्कूलों के आस पास एंटी रोमियो अभियान चलाया गया।इंटर कॉलेजों के खुलने व छुट्टी होने के समय पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में आस पास घूम रहे करीब दर्जन भर शोहदों से पूछताछ की गई
। लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर एसएसआई राजकुमार के आदेश पर एंटी रोमियो प्रभारी निर्मल सती ने सभी मनचलों को चेतावनी दी कि आइंदा ऐसी हरकत करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एंटी रोमियो अभियान के तहत इस कार्यवाही से कथित मजनूओं में हड़कंप रहा।
कोई भी लड़के लड़कियों कोपरेशान ना करें इसी को लेकर जिले में अभियान चलाया गया एंटी रोमियो स्क्वायड ने मनचलों को समझाया छेड़खानी करने वाले मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम दिन भर घूमती रही।
No comments:
Post a Comment