नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में नारी शिक्षा के प्रति किया जागरूक
पावर ऑफ अंजलि को किया सम्मानित
सरधना (मेरठ) सोमवार को सरूरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक के विद्यालयों ने अपने-अपने स्टाल लगाए। जिसमें महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर निर्मित पोस्टर आर्ट क्राफ्ट सामग्री,मिशन शक्ति,मीना मंच,जीवन कौशल, शिक्षा आत्मरक्षा परीक्षण आदि विषयों पर किए गए कार्यों का प्रदर्शन किया गया था । कार्यक्रम में बालिका शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं एवं उनके निराकरण के मुद्दे पर विचार गोष्ठी का आयोजन एवं पावर एंजेल द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के कौशलों का प्रदर्शन बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मानसी,कनिका,नियासा,सोनम ,सानिया,समरीन पावर एंजेल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी कोमल,शिक्षाविद डॉ.कल्पना सेंगर प्राचार्य पारुल चौधरी ने अपने विचार रखे । इस मौके पर समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मीना मंच कार्यक्रम के सुमंगल करता अभिभावक व पावर एंजेल ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment