अक्षय की बच्चन पांडे का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म बच्चन पांडे का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। फिल्म में अक्षय ऐसे अवतार में नजर आएंगे जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
फिल्म से अब तक अक्षय के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, लेकिन अब अक्षय ने नया पोस्टर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा है मुझे भाई नहीं गॉडफादर कहते हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि यह एक ऐसा कैरेक्टर है, जिसमें किसी रंगों की दुकान से ज्यादा रंग हैं।
बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सब के लिए रेडी है। कृपया उसे अपना पूरा प्यार दें। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को निश्चय कुट्टांडा ने लिखा है और फरहाद सामजी ने इसे निर्देशित किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts