गृह मंत्री शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद
नई दिल्ली (एजेंसी)।गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के विकास पर गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्य सचिव, थल सेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शुरू की गई विकास योजनाओं के साथ-साथ वहां की सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा सहित जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शाह ने केंद्रशासित प्रदेश में शुरू की गई विकास पहलों में हुयी प्रगति का भी जायजा लिया।
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल केंद्रीय शासन है। पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द किए जाने के बाद तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts