देश में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट

ढाई फीसदी के नीचे पहुंची दैनिक संक्रमण दर
नई दिल्ली (एजेंसी)।कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही संक्रमण दर भी लगातार कम हो रही है। इस समय दैनिक संक्रमण दर ढाई फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर साढ़े तीन फीसदी से नीचे आ गई है। हालांकि, एक दिन पहले की तुलना में नए मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है। केरल में बुधवार को 12,223 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,798 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63,019 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.45 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.32 फीसदी रह गई है। मरीजों के उबरने की दर 97.94 फीसदी पर पहुंच गई और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 30,615 नए मामले मिले हैं और 514 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले 27 हजार नए मरीज मिले थे। 514 में से 304 मौतें अकेले केरल में दर्ज हुई हैं, जिनमें राज्य में पहले हुई कुछ मौतें शामिल हैं, जिन्हें नए आंकड़ों के साथ जारी किया गया है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 52,887 की कमी आई है और इनकी कुल संख्या 3,70,240 रह गई है जो कुल मामलों का 0.87 फीसदी है।
कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 174.09 करोड़ डोज लगाई हैं। 76.32 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, जबकि 1.72 करोड़ लोगों को सतर्कता डोज भी दे दी गई है और 96.04 करोड़ डोज पहली डोज ले चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts