दबंगों ने की महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध पर की मारपीट
सरधना (मेरठ) थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली मे अपने घर से निकल कर किसी कार्य से जा रही विवाहिता के साथ गांव के ही दबंगों ने छेड़छाड़ कर दी जिस पर महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़िता परिजनों के साथ थाना पहुंची, महिला ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी है। थाना पहुंची महिला ने बताया कि वह सोमवार दोपहर अपने घर से निकल कर किसी कार्य से घर के पास की दूसरी गली में जा रही थी। रास्ते में घर से कुछ दूरी पर रहने वाले दबंग 3 सगे भाइयों ने प्रार्थनी के साथ छेड़छाड़ की विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर दी , प्रार्थनी ने विरोध किया तो उक्त लोगो ने प्रार्थनी को जान से मारने की धमकी दी । शौर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण आ गये, जिन्हे आता देख विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। उक्त मारपीट में प्रार्थनी के शरीर पर काफी गुम चोटे आयी है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए घायल का मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है तथा महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment