इनफिनिक्स ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन जीरो 5जी को लॉन्च किया

मेरठ :  ट्रांसियॉन समूह के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंडइनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन, जीरो 5जी लॉन्च कर दिया है। फिनिक्स ने जीरो 5जी के परीक्षण के लिए रिलायंस जियो से साझेदारी की है। नतीजे के तौर पर कंपनी को जबर्दस्त परफॉर्मेंस मिली है। 18 फरवरी से यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

 

इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए कहा, इनफिनिक्स अपने फोन में नए-नए फीचर्स शामिल करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। कंपनी अपनी हर लॉन्चिंग पर स्मार्टफोन में अपने सेग्मेंट में पहली बार दिए जाने वाले फीचर्स को शामिल करने की कोशिश करती है। भारत ने 5जी के सपने को हकीकत में बदलने के लिए उल्लेखनीय प्रगति की है। हमने ऐसा प्रॉडक्ट बनाने के बारे में सोचा था, जिससे हमारे उपभोक्ताओं को वास्तव में 5जी स्मार्टफोन के इस्तेमाल का अनुभव मिल सके और वह उस अहसास को जी सकें। यह एक ऑलरांउडर प्रॉडक्ट है, जो उपभोक्ताओं की हमेशा नई जरूरतों को पूरा कर सकता है। चाहे वह डाइमेंसिटी 900 चिपसेट, शानदार कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और आकर्षक कारीगरी की बात हो, जीरो 5जी सभी विशेषताओं की कसौटी पर एकदम खरा उतरता है। इसके अलावी जीरो 5जी 13 5जी बैंड्स के अनुकूल है। अब जब 5जी नेटवर्क भारत में उपलब्ध है, हमारे उपभोक्ता तरह-तरह की फ्रीक्वेंसी पर अच्छी कवरेज हासिल करना सुनिश्चित कर सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जीरो 5जी स्मार्टफोन को हमारे उपभोक्ता और फैंस समान रूप से पसंद करेंगे। इससे भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले 5जी स्मार्टफोन के लिए एक मानक तय होगा।”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts