लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में डॉ. गिरि की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि एवं  प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने चिकित्सा मंत्री के हाथो यह अवार्ड ग्रहण किया

-यह अवार्ड मेरे जीवन का बेहद अहम एवं यादगार सम्मान है, जो मुझे और ज्यादा मेहनत से पीडित लोगो की सेवा के लिए प्रेरित करेगा- डॉ0 सुधीर गिरि

मेरठ। नववर्ष 2022 का पहला सप्ताह वेंक्टेश्वरा समूह के लिए यादगार साबित हुआ। वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड की सटीक जाँच, प्रभावी उपचार एवं शोध कार्यो के लिए ’’एक्सीलेंस हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजधानी लखनऊ के राजकीय राममनोहर लोहिया मेडिकल संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में योगी कैबिनेट के वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 सुरेश खन्ना ने डॉ0 सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में यह अवार्ड उनके प्रतिनिधि डॉ0 राजीव त्यागी को प्रदान किया। डॉ0 सुधीर गिरि ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के मिलने पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह अवार्ड उन्हे कोरोना की तीसरी भयानक लहर से लड़ने एवं पीड़ित लोगो की मदद करने के लिए और अधिक प्रेरणा देगा। 

कल शाम 04ः00 बजे डॉ0 राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के मुख्य सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ0 सुरेश खन्ना, प्रदेश के स्वास्थय महानिदेशक डॉ0 एम0सी0 प्रजापति आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा डॉ0 सुरेश खन्ना ने कहा कि कोविड की पहली एवं दूसरी भयावह लहर में वेंक्टेश्वरा समूह ने अपने चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के कुशल दिशानिर्देशन में शानदार कार्य करते हुए प्रदेश में सबसे कम मृत्यु दर के साथ 5000 से अधिक संक्रमित लोगो को प्रभावी उपचार देकर सुरक्षित उनके घर पहंुचाया। डॉ0 सुधीर गिरि इस सम्मान के सच्चे हकदार है। हम अपेक्षा करते है कि हमारे प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज मिलकर कोरोना की तीसरी लहर को भी हराने में सफल होगे। इसके बाद उन्होने डॉ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी को शॉल एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया। 

प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डॉ0 सुधीर गिरि को ’’एक्सीलेंस हेल्थ केयर अवार्ड’’ मिलने पर बधाई देने वालो का ताता लग गया। उनको बधाई देने वालो में कुलपति प्रो0 (डॉ0) पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक, डॉ0 राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 आर0एन सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, प्रदीप शर्मा, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विश्वास त्यागी, डॉ0 संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts