मेरठ :
एफएनपी केक्स एन मोर की विस्तार योजना के तहत कंपनी का मेरठ में पहला आउटलेट प्रारंभ हुआ यह उत्तरप्रदेश में कंपनी का 18 वा आउटलेट है बेकरी ब्रांड अब भारत के 55 शहरों में 142 आउटलेट की संख्या तक पहुंच चुका है।

आउटलेट शुभारंभ पर बात करते हुए फर्न्स एंड पेटल्स रिटेल एंड फ्रेंचाइजी के सीओओ अनिल शर्मा ने बताया कि हम मेरठ में अपना शोरूम खोलते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं एक नए शोरूम के साथ हम शहर के ग्राहकों के और करीब आएंगे हम हमारी क्वालिटी और सेवाओं को लगातार बढ़ाते हुए अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं कंपनी का लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष तक 100 और आउटलेट खोलने का है | 

मेरठ के 178 न्यू आर्य नगर मॉडल टाउन के पास कंकर खेड़ा में 200 स्क्वेयर फ़ीट क्षेत्र में तैयार आउटलेट पर सभी प्रकार के क्रीम केक फ़ॉन्डेंट केक, ड्राई केक, फ़ोटो केक और डिजाइनर थीम केक उपलब्ध रहेंगे इसके अलावा आउटलेट पर बेकरी प्रोडक्ट की विस्तृत श्रृंखला, चॉकलेट, क्विक स्नेक्स एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे वेडिंग और इंगेजमेंट केक के लिए भी विशेष तौर पर व्यवस्था रहेगी साथ ही बलून आर्ट एंड पार्टी एसेसरीज, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट और ग्रीन प्लांट्स आउटलेट के विशेष आकर्षण रहेंगे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts